आउटसाइड माइक्रोमीटर (outside Micrometer)-
आउटसाइड माइक्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसकी सहायता से बाहरी डायमेंशनें मापा जाता है जैसे शाफ्ट का व्यास, प्लेटों और फ्लैटों की थिकनेस इत्यादि।
ITI Fitter 4000+ MCQ’s In Hindi
आउटसाइड माइक्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है जिसकी सहायता से बाहरी डायमेंशनें मापा जाता है जैसे शाफ्ट का व्यास, प्लेटों और फ्लैटों की थिकनेस इत्यादि।
![]() |
Outside Micrometer |
आउटसाइड माइक्रोमीटर के निम्नलिखित पार्ट्स होते हैं –
ITI Fitter 4000+ MCQ’s In Hindi
Download Now👇👇👇
Download Now
फ्रेम (Frame)- यह ड्राप फोर्ड स्टील या मैलिएबल
कास्ट आयरन से बनाया जाता है। इसके साथ माइक्रोमीटर के सभी पार्ट्स जुड़े रहते हैं।
ऐन्विल (Anvil)- फ्रेम पर लगभग 3mm बाहर की
ओर उभरा हुआ भाग Anvil कहलाता है। यह माप लेने वाले सिरों में से एक है। यह एलॉय स्टील से बनायी जाती है।
स्पिण्डल (Spindle)- स्पिण्डल चलता है और ऐन्विल के प्रतिकूल जॉब को ग्रिप करता है। इस पर चूड़ियाँ बनी होती हैं जिससे इसे आगे व पीछे की Movement मिलती है।
बैरेल (Barrel)- यह Frem पर fix रहता है। इस पर डेटम लाइन और ग्रेजुएशनें बनी रहती हैं।
थिम्बल (Thimble)- यह एक ट्यूबुलर कॅवर होता है जो कि स्पिण्डल के साथ जुड़ा रहता है और स्पिण्डल के साथ मूव करता है। थिम्बल पर बैवल ऐज होता है जो कि 50 बराबर भागों में बंटा होता है।
रैचेट स्टॉप (Ratchet Stop) – यह थिम्बल पर बढ़ा हुआ भाग है। यह मेजरिंग फेसों के बीच यूनिफार्म प्रेशर सुनिश्चित करता है।
स्पिण्डल लॉक नट (Spindle Lock Nut)- इसका प्रयोग स्पिण्डल को निश्चित position में लॉक करने के लिए किया जाता है।
माइक्रोमीटर का कार्य करने का सिद्धान्त (Working Principle of Micrometer)- माइक्रोमीटर स्क्रू और नट के सिद्धान्त पर कार्य करता है। एक चक्कर के दौरान इसके स्पिण्डल की लम्बाई की मूवमेंट स्क्रू के पिच के बराबर होती है। पिच की दूरी या उसके भाग तक स्पिण्डल के मूवमेंट को बैरेल और थिम्बल पर सही मापा जा सकता है मीट्रिक माइक्रोमीटर में स्पिण्डल पर 0.5mm पिच वाली थ्रेड्स होती हैं। इस प्रकार थिम्बल के एक चक्कर में स्पिण्डल 0.5mm आगे बढ़ता है। बैरेल पर एक 25 मिमी. लम्बी डेटम लाइन बनी होती है। इस लाइन पर पूरे मिमी. और आधे मिमी. के निशान बने होते हैं। थिम्बल के बैवल ऐज की परिधि को 50 बराबर भागों में बांटा जाता है। इसलिए, थिम्बल के एक डिवीजन की मूवमेन्ट 0.01 मिमी० होती है। इस प्रकार आउटसाइड माइक्रोमीटर का Least count 0.01 होती है
स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर (Screw Thread Micrometer)
Also read-
Drilling and reaming mcq
Grinding Objective Questions
What is Hammer
ट्यूब माइक्रोमीटर (Tube Micrometer)-इस माइक्रोमीटर का प्रयोग ट्यूबों, पाइपों इत्यादि की दीवारों की थिकनैस को मापने के लिए किया जाता है। इसकी ऐन्विल गोलाकार होती है। थिकनैस की माप लेने के लिए ऐन्विल को ट्यूब के बीच डाला जाता है। ट्यूब की दीवार ऐन्विल पर फ्री बैठनी चाहिए, स्पिण्डल का सिरा फ्लैट होता है जैसा कि नार्मल स्थिति में होता है जो कि दीवार की बाहरी साइड पर सम्पर्क करता है।
Drilling and reaming mcq
Grinding Objective Questions
What is Hammer
ट्यूब माइक्रोमीटर (Tube Micrometer)-इस माइक्रोमीटर का प्रयोग ट्यूबों, पाइपों इत्यादि की दीवारों की थिकनैस को मापने के लिए किया जाता है। इसकी ऐन्विल गोलाकार होती है। थिकनैस की माप लेने के लिए ऐन्विल को ट्यूब के बीच डाला जाता है। ट्यूब की दीवार ऐन्विल पर फ्री बैठनी चाहिए, स्पिण्डल का सिरा फ्लैट होता है जैसा कि नार्मल स्थिति में होता है जो कि दीवार की बाहरी साइड पर सम्पर्क करता है।
रोलिंग मिल माइक्रोमीटर (Rolling MilI Micrometer)-
इस प्रकार के माइक्रोमीटर का Design मुख्य रूप में रोलिंग करते समय सीटों की मोटाई को चैक करने के लिए बनाया गया है जिससे शीट के सिरे से दूर परिशुद्ध माप ली जा सके। परन्तु इस माइक्रोमीटर का प्रयोग अन्य मापों के लिए भी किया जाता है जहां पर अधिक गहराई में ले जाकर माप लेने की आवश्यकता होती है।
इलेक्टॉनिक माइक्रोमीटर (Electronic Micrometers)-
आज हम लोगों ने जाना माइक्रोमीटर के बारे में और माइक्रोमीटर के सभी प्रकार के बारे में जैसे Outside Micrometer, Screw
Thread Micrometer, Tube Micrometer, rolling Mill Micrometer, Electric Micrometer इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें और यदि ITIसे जुड़ी कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए हमारी टीम आपका हेल्प करने की मदद करेंगे
ITI Fitter 4000+ MCQ’s In Hindi