ITI Employability Skills (Basic of computer) Top Objective questions with answer in hindi
Fitter ट्रेड से ITI करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारे Study Materials की जरूरत होती है इसलिए हम आज के पोस्ट में ITI के Employability Skills से 50 से अधिक महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो इनमें से कुछ प्रश्न आईटीआई के पिछले Exam में पूछे जा चुके हैं और आने वाले Exam में यह प्रश्न पूछने की संभावना है|इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़ लीजिए ताकि आपको एग्जाम मे Help हो|
1. CRT शब्द का प्रयोग किस उपकरण के संदर्भ में किया जाता है
(a). स्पीकर।
(b). की-बोर्ड।
(c). मॉनीटर
(d). प्रिंटर।
Ans:- c
2. LCD शब्द का पूरा नाम क्या है-
(a). लाइट क्रिस्प डायोड
(b). लिक्विड क्रिस्टल डायोड
(c). लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(d). लाइट क्रिस्टल डिले
Ans:- c
3. CPU का पूरा नाम क्या है-
(a). सेंट्रल परफेक्ट यूनिट
(b). सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c). साइरेक्स प्रोसेसिंग यूनिट
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- b
4. ALU का पूरा नाम क्या है-
(a). अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
(b). एप्लिकेशन एंड लॉजिकल यूनिट
(c). अर्थमेटिक एंड लाइट यूनिट
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- a
5. इनमें से प्रोसेसर के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है-
(a). पेंटियम
(b). इटैनियम
(c). उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- c
6. पीसी (PC) का पूरा नाम क्या है?
(a). प्राइवेट कंप्यूटर
(b). पब्लिक कंप्यूटर
(c). प्रीमियम कंप्यूटर
(d). पर्सनल कंप्यूटर
Ans:- d
7. सैद्धांतिक रूप से कंप्यूटर कितने भागों में बंटा होता है-
(a). 6 भागों में
(b). 3 भागों में
(c). 2 भागों में
(d). 5 भागों में
Ans:- b
8. निम्न में से कौन-सा इनपुट उपकरण है-
(a). मॉनीटर
(b). माउस
(c). प्रिंटर
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- b
9. आकार में की-बोर्ड की सबसे बड़ी की कौन-सी होती है-
(a). एंटर की
(b). शिफ्ट की
(c) स्पेसबार
(d). एरो की
Ans:- c
10. इनमें से फंक्शन कीज़ के अंतर्गत कौन-सी कीज़ आती हैं-
(a). 0-9 तक
(b). A से लेकर Z तक
(c). F1-F12 तक
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- c
11. निम्न में से कौन-सी तकनीक का प्रयोग माउस में किया जाता है-
(a). ऑप्टिकल तकनीक
(b). जेट तकनीक।
(c). लेज़र तकनीक
(d). इनमें से कोई नहीं।
Ans:- a
Ans:- d
23. ………… से कम्प्यूटर बनाया जाता है। [2014)
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(C) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट
Ans:- c
24. सी पी यू (CPU) का मतलब है। [2014]
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई
Ans:- b
25. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर का दिमाग है [2016,15]
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk
Ans:- b
26. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(C) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी
Ans:- d
27. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(C) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी
Ans:- d
28. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय
Ans:- d
29. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी।
(C) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट
Ans:- c
30. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं।
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Ans:- c
31. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है ।
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(C) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल
Ans:- c
32. Windows XP क्या है? [2014]
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) संग्रहण डिवाइस
(c) प्रोसेसर
(d) आउटपुट डिवाइस
Ans:- a
33. लो लेवल भाषा को ……..भी कहा जाता है।
(a) सोर्स कोड
(b) मिडिल लेयर
(c) मशीनी भाषा
(d) असेम्बली भाषा
Ans:- c
34. स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता है?
(a) एप्लीकेशन
(b) विण्डो
(C) डेस्कटॉप
(d) फ्रेम
Ans:- c
35. डिलीट की गई फाइलें किसमें जाती हैं।
(a) डेस्कटॉप
(b) रिसाइकिल बिन
(c) कहीं नहीं जाती
(d) माई कम्प्यूटर
Ans:- b
36. किसी Window के किस भाग में सम्बन्धित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है
(a) टाइटल बार
(b) मेन्यू बार
(C) टूलबार
(d) स्टेटस बार
Ans:- a
37. विण्डो की डेस्कटॉप पर विभिन्न अनुप्रयोगों व डॉक्यूमेन्ट्स को दर्शाया जाता है। [2010]
(a) लेबल द्वारा
(b) आइकन द्वारा
(C) पेन्ट द्वारा
(d) कैल्कुलेटर द्वारा
Ans:- b
38. इनमें से किस कण्ट्रोल बटन का प्रयोग विण्डो को उसके पूर्व आकार में
लाने में किया जाता है?
(a) न्यूनतम
(b) अधिकतम
(c) रिस्टोर
(d) बन्द
Ans:- c
Also read-
Employability skills mcq-1 :- https://bit.ly/2YFfLQ4
Employability skills mcq-2 :- https://bit.ly/2RYUhLi
Employability skills mcq-3 :- https://bit.ly/2XsSOOH
Fitter trade theory mcq-1:- https://bit.ly/2YCyrjp
Fitter trade theory mcq-2:- https://bit.ly/2xzXurC
Fitter trade theory mcq-3:- https://bit.ly/2LCpl2x
Fitter trade theory mcq-4 :- https://bit.ly/2LG5EHc
इस पोस्ट में आपको ITI के Employability skills in Hindi, iti mcq, Employability skills mcq in Hindi, mcq , computer basic mcq in Hindi, computer operating system mcq in Hindi से काफी सारी जानकारी दी गई है|
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपके पास आईटीआई से संबंधित कोई भी प्रश्न होता मैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए आप हमारे नियमित पाठक बने रहने के लिए धन्यवाद
goo
और ouestion डालना चाहिए employbity का