Hand Tools (HAMMER)
अगर आप एक फिटर के स्टूडेंट है तो आपको हैमर की जानकारी अच्छी तरह से होनी चाहिए
तो हेलो दोस्तो आज मैं आपको इस पोस्ट में हैमर की पूरी जानकारी बताऊंगा जैसे कि हमारे क्या है और हैमर कितने प्रकार के होते हैं
VISIT FOR ITI QUIZ OR MCQ,s
हैमर्स (Hammers)-
जैसे –
सामान्य प्रयोग में लाए जाने वाले हैमर्स का विवरण
निम्नलिखित है –
(a) बाल पीन हैमर (Ball Peen Hammer)-
यह सामान्य उपयोग वाला हैमर है। इसमें एक फेस, एक पीन, एक आई होल और एक हैंडल होता है। ये विभिन्न साइजों में पाए जाते हैं जो कि लगभग 55 ग्रा० से 1400 ग्रा० तक होते हैं। इन्हें हार्ड व टेम्पर किया होता है। छोटे साइज के हैमर्स लेआउट कार्य और बड़े साइज के हैमर्स बैंच कार्य के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
(b) क्रॉस पीन हैमर (Cross Peen Hammer)-
इसका प्रयोग अधिकतर शोल्डर्स में हैमरिंग करने, अन्दरूनी गोलाईयां बनाने, स्ट्रेचिंग आदि के लिए किया जाता है।
(c) स्ट्रेट पीन हैमर (Straight Peen Hammer)-
इसका प्रयोग अधिकतर धातु की स्ट्रेचिंग करने के लिए कि याजाता है।
(e) क्लॉ हैमर (ClawHammer):-
![]() |
Clow hammer |
(f) स्लेज हैमर (Sledge Hammer):-
का अधिकतर प्रयोग ब्लैकस्मिथी में गोल रॉड्स, आयरनबार्स, एंगल आयरन, चैनल, फ्लैट आयरन आदि को सीधा करने के लिए किया जाता है।
इसका आकार डबल ऐण्डिड हैमर के समान होता है। जैसे कि इसे हैवी जॉब्सके लिए प्रयोग में लाया जाता है इसलिए इसका भार ।अधिक होता है जैसे 4 किग्रा० से 10 किग्रा ।।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा मैं यहां पर आईटीआई के हर ट्रेड से रिलेटेड पोस्ट डालते रहता हूं आप हमारा नियमित पाठक बने रहिए धन्यवाद
Thanks
Hammer kis metal ka bna hota hai
tnx
M s steel ka
nice post sir its helpful
High corbonn iron